जिंबॉब्वे से पधारी टीम ने विद्यालय की मुक्त कंठ से की प्रशंसा
बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश की सहयोगी संस्था हुमना प्यूपल टू प्यूपल द्वारा विद्यालय में संचालित कदम कार्यक्रम का अवलोकन करने के लिए जिंबॉब्वे से पधारे स्थलीय निरीक्षण अधिकारीश्री डिवाइनो एवं श्री ड्यूबे के साथ श्री पॉप सिंह डिविजनल मैनेजर का विद्यालय के छात्रों ने रोली चंदन एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर स्वागत किया । अतिथियों द्वारा विद्यालय में पधारे अतिथियों को विद्यालय में संचालित समस्त गतिविधियों यथा दो स्मार्ट रूम, विज्ञान कक्ष, लाइब्रेरी तथा बच्चों द्वारा प्रकाशित समाचार पत्र बाल मित्र को देखा तथा मुक्त कंठ से उनकी प्रशंसा की। दोनों अतिथियों द्वारा विद्यालय में संचालित पर्यावरण कार्यक्रम की विशेष रूप से सराहना की गई तथा विद्यालय की सक्रिय पर्यावरण टीम की पीठ थप थापा कर प्रशंसा की। श्री डिवाइनो एवं ड्यूबे ने बच्चों की शैक्षिक सांस्कृतिक एवं पर्यावरणीय समझ के विषय में जाना। विद्यालय में संचालित कम कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। दोनों अतिथियों द्वारा आम तथा आंवला के पेड़ लगाकर वृक्षारोपण किया गया।
विद्यालय के प्रभारी प्रनाध्यापक योगेन्द्र पाण्डेय ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर हुमाना से प्रदीप योगेश शर्मा,अजय ,आशीष पूजा के साथ साथ समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।
विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
*************************************
आज कंपोजिट विद्यालय जमैयतपुर में आदरणीया Beo मैम श्रीमती आराधना आवस्थी जी ने बच्चों एवं विद्यालय परिवार को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाने के साथ साथ आप का पेड़ लगा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विद्यालय परिवार आपके प्रति आभार ज्ञापित करता है।
#World_environment_day
आभार
******
जनपद स्तर पर आयोजित चहक कार्यक्रम में यूपीएस जमैयतपुर के निपुण छात्रों को आदरणीय सीडीओ सर तथा आदरणीय बीएसए सर के करकमलों सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हुआ। नवीन सत्र का प्रारंभ विद्यालय की बेटियों को आदरणीय सर के द्वारा नवीन सत्र की पाठ्य पुस्तकेंभेंट कर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की बेटियों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर किया गया।
आभार
श्रद्धेय सीडियो सर
श्रद्धेय बी एस ए सर
आदरणीय आर्य कुमार दीक्षित सर
अपना जनपद निपुण जनपद
बाल अखबार #बालमित्र के 95वें अंक हुआ सफल विमोचन।
***************************
कम्पोजिट विद्यालय जमैयतपुर में आज मध्यांतर पश्चात एक बाल सभा का आयोजन किया गया। बाल सभा का प्रारंभ माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमतीआराधना अवस्थी जी द्वारा दीप प्रज्वलन एवं पूजन अर्चन किया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया
गया। बाल सभा में बच्चों द्वारा प्रकाशित उनके अपने अखबार बालमित्र के पंचानवें अंक का खंड शिक्षा अधिकारी खैराबाद श्रीमतीआराधना अवस्थी द्वारा सफल विमोचन किया गया। इस अवसर पर पधारे प्रथम संस्था के जिला समन्वयक भास्कर तिवारी ने विद्यालय को 4 टेबलेट, कहानी की पुस्तकें तथा कोविड-19 की आशंका एवं संभावना के चलते 300 मास्क प्रदान किए गए। खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने वक्तव्य में विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास एवं आने वाले समय में विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाने की अग्रिम शुभकामनाएं दी। श्रीमती अवस्थी ने विद्यालय के प्रबंधन स्वच्छता एवं अनुशासन की मुक्त कंठ से सराहना की। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर भास्कर तिवारी के साथ-साथ उनकी टीम के सदस्य हरेश शुक्ला तथा विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ ममता अग्निहोत्री, अर्चना मिश्रा, आरती अग्निहोत्री,स्मिता गुप्ता, शिल्पी मिश्रा अरविंद कुमार ,गीता भार्गव, मनोज कुमार, बहुतायत संख्या में बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र दीक्षित ने किया। सभी के प्रति आभार ज्ञापन का अवसर मुझे प्राप्त हुआ।
आभार
बीईओ मैम
श्री भास्कर जी
श्री शुक्ल जी
श्री भूपेंद्र जी
प्यारे बच्चों एवं समस्त स्टाफ।
#हृदय_से_आभार
**************
आदरणीय बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) #श्री_संदीप_सिंह के कर कमलों लखनऊ में आईपीई ग्लोबल वोडाफोन फाउंडेशन जिज्ञासा परियोजना व आरूही विकास संस्थान द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में डॉ हिमानी सिंह स्टेट हेड IPE-CKD, अध्यक्ष AVS व श्री प्रज्ञ शुक्ल रीजनल मेंटर IPE-CKD की गरिमामयी उपस्थिति में विद्यालय के शैक्षिक क्रियाकलापों एवं विद्यार्थियों के डिजिटल-लर्निंग सम्वर्धन हेतु एक लैपटॉप प्राप्त हुआ।हम सब के मार्गदर्शक आदरणीय बीएसए सर आदरणीया बीईओ मैम लोकप्रिय समाचार पत्र #दैनिक_जागरण परिवार व सभी मित्रों एवम शुभ चिंतकों के प्रति आभार एवं धन्ययवाद ज्ञापित करता हूँ।
#आभार
श्री विनीत पाण्डेय जी
IPE-CKD
JIGYASA NETWORK
आरुही विकास संस्थान
डॉ हिमानी सिंह मैम
श्री प्रज्ञ शुक्ल जी तथा
समस्त पदाधिकारी गण
Global Hand wash Day
************************
15 अक्टूबर को कम्पोजिट विद्यालय जमैयतपुर, विकासखंड खैराबाद में रेकिट और प्लान इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के अंतर्गत विश्व हांथ धुलाई दिवस का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री अक्षत वर्मा (मुख्य विकास अधिकारी) व विशिष्ट अतिथि श्री मनोज कुमार अहिरवार (उप शिक्षा निदेशक/ डायट प्राचार्य), श्रीमती आराधना अवस्थी (खंड शिक्षा अधिकारी, खैराबाद), श्री रामपाल वर्मा (सहायक विकास अधिकारी, खैराबाद) द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया |
कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा विविध गतिविधियां जैसे कि सरस्वती वंदना, डिटॉल पोस्टर व चित्रकला प्रतियोगिता, डिटॉल स्वछता नाटक, डांस, व हाथों की सफाई का सही तरीका व महत्त्व आदि का प्रदर्शन किया गया व सभी बच्चों के हाँथ साबुन से धुलवाए गए |
डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के जिला प्रमुख रंजीत सिंह जी के द्वारा बताया गया की इस कार्यक्रम का संचालन जनपद सीतापुर के पांच विकास खण्ड, खैराबाद, परसेण्डी, एलिया, महोली व नगर क्षेत्र के 100 विद्यालयों में किया जा रहा है | स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षकों का प्रशिक्षण, स्वच्छता की पाठशाला, वॉल पेंटिंग, हाइजीन कार्नर की स्थापना एवं बाल संसद का गठन के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की स्वच्छता गतिविधियां कराई जायेंगी |
मुख्य विकास अधिकारी ने डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया की सराहना करते हुए कहा की स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में जो पांच प्रकार की स्वच्छता के बारे में, जैसे व्यक्तिगत स्वच्छता, घर में स्वच्छता, स्कूल में स्वच्छता, आस-पड़ोस की स्वच्छता एवं बीमारी के दौरान स्वच्छता की जानकारी देकर बच्चों को परिवर्तन दूत के रूप में तैयार करने की ये एक अच्छी पहल है, जिसके परिणाम स्वरूप बच्चों में बीमारियों की कमी तथा विद्यालयों में उनकी उपस्थिति में वृद्धि होगी । इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी जी ने बच्चों द्वारा तैयार किये गए बाल अखबार #बालमित्र के 94वें अंक का विमोचन किया , व विद्यालय भ्रमण कर विद्यालय में अवस्थापित सुविधाओं की सराहना की |
तत्पश्चात उप शिक्षा निदेशक ने कहा की बाल्यावस्था से ही बच्चों में स्वच्छता के प्रति व्यवहार में परिवर्तन कर उन्हें दैनिक व्यवहार में लाने हेतु प्रेरित किया जाना, एक सराहनीय कार्य है और भविष्य में इसके अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे |
इसके साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी महोदया द्वारा बनेगा स्वस्थ इंडिया की इस पहल की प्रशंसा करते हुए विद्यालयों में डिटॉल स्वछता किट्स, डिटॉल सैनिटाइजर, डिटॉल साबुन, हैण्डवाश व सभी बच्चों को स्वछता की किताबें उपलब्ध कराये जाने की सराहना की, जिससे स्वछता की पाठशाला के दौरान बच्चों में स्वास्थ्य और स्वछता के विषय में अच्छी समझ बनेगी और बच्चे ये स्वछता का सन्देश समुदाय के लोगों तक पहुचाएंगे, जिससे हमारा स्वच्छ व स्वस्थ भारत का सपना साकार हो पायेगा |
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को डिटॉल स्वछता किट देकर सम्मानित किया | अंत में कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों को डिटॉल सैनिटाइजर व डिटॉल साबुन वितरित किया गया | कार्यक्रम में डिटॉल से आदित्य मिश्रा व अमित कुमार के साथ ही विद्यालय के अध्यापक गन भी उपस्थित रहे |
#आभार
आदरणीय मुख्य विकास अधिकारी सर
आदरणीय उप शिक्षा निदेशक/ डायट प्राचार्य सर
आदरणीया बीईओ मैम खैराबाद
डेटॉल प्रमुख सीतापुर श्री रंजीत सिंह जी
श्री आदित्य जी एवं अमित जी
श्री आरपी वर्मा सर
समस्त विद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राएं
कम्पोजिट विद्यालय जमैयतपुर में विकासखंड खैराबाद की खंड शिक्षा अधिकारी आराधना अवस्थी का आगमन हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुस्कान,सुनीता,जान्हवी,आदि बच्चों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से हुआ।आज माह जुलाई में जन्मे आर्यन,ईशांत,अंशिका, प्रियांशी,सोनू,खुश्बू, सुनीता,प्रान्सी का जन्म दिन तिलक कर टोपी पहनाकर तथा उपहार देकर मनाया तथा बच्चों द्वारा प्रकाशित बाल अखबार *बालमित्र* के 93वें अंक का विमोचन किया गया। एआरपी विवेक कुमार की उपस्थिति में बच्चों का उत्साह वर्धन हुआ । इस अवसर पर विद्यालय को डिजिटल लर्निंग के लिए प्रथम संस्था इकाई सीतापुर हेड भास्कर तिवारी ने टेबलेट तथा ई-संसाधन के रूप में एक लघु कंप्यूटर उपहार में दिया। खण्ड शिक्षा अधिकारी आराधना अवस्थी ने विद्यालय के उत्तरोतर विकास की कामना करते हुए प्रथम संस्था को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उत्कृष्ट कार्यों के लिया प्रभारी प्रधानाध्यापक योगेंद्र पाण्डेय एवं विद्यालय परिवार को प्रथम संस्था द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक योगेन्द्र पाण्डेय ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया । इस अवसर पर बच्चों के साथ साथ ममता अग्निहोत्री आरती अग्निहोत्री अर्चना मिश्रा, महिमा दीक्षित, रागिनी श्रीवास्तव, स्मिता गुप्ता, तहीरुन्निसा, शिल्पी मिश्रा अरविंद कुमार, गीता भार्गव तथा मनोज कुमार उपस्थित रहे
#यूपी_दिवस_2022-एक यादगार दिवस
********************************
उत्तर प्रदेश दिवस 2022 राजकीय इंटर कॉलेज सीतापुर के कम्युनिटी हाल में कोविड गाइडलाइन का पूर्णता अनुपालन करते हुए धूमधाम पूर्वक मनाया गया। विद्यालय की छात्राओं ने वंदेमातरम गीत प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया । आदरणीय जिलाधिकारी महोदय, पुलिस अधीक्षक सीतापुर तथा आदरणीय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अजीत कुमार सर ने बच्चों द्वारा निर्मितआजादी के अमृत महोत्सव में जनपद सीतापुर का क्रांतिकारी इतिहास तथा मेरा गांव मेरी धरोहर पुस्तिकाओं का विमोचन किया भी किया।
#आभार
श्रद्धेय जिलाधिकारी महोदय सर
आदरणीय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सर
आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी खैराबाद सर
#ups_jamaiyatpur
#nanhe_bhagwan
श्रद्धेय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी /डायट प्राचार्य खैराबाद सीतापुर/ उप शिक्षा निदेशक श्री अजीत कुमार सर ने विद्यालय की छात्रा प्रियांशी सिंह को प्रमाण पत्र तथा वोडाफोन आइडिया फाउंडेशन द्वारा प्रेषित शैक्षिक उपहारों को प्रदान कर बेटी को शुभकामनाएं प्रदान की संपूर्ण विद्यालय परिवार आपके प्रति अनुग्रहित है।
प्रथम संस्था के माध्यम से विद्यालय के बच्चों को एक दूरबीन का उपहार प्राप्त हुआ है बच्चे अब चांद सितारों से दूर नहीं
विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों तथा ग्राम प्रधानों के बीआरसी स्तर पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुति बहुत ही शानदार रही बच्चों ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत तथा ड्रॉपआउट बच्चों के लिए एक सुंदर सा गीत भी प्रस्तुत किया
विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के मिट्टी के खिलौने बनाकर रचनात्मकता को प्रदर्शित किया जिसमें मिट्टी के भगवान श्री कृष्ण फलों की टोकरी आदि आदि बहुत ही सुंदर बने। धन्यवाद बच्च्चों
विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के मिट्टी के खिलौने बनाकर रचनात्मकता को प्रदर्शित किया जिसमें मिट्टी के भगवान श्री कृष्ण फलों की टोकरी आदि आदि बहुत ही सुंदर बने। धन्यवाद बच्च्चों
शैक्षिक भ्रमण पर पधारी प्रथम फाउंडेशन
********************************
प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वावधान में संचालित डिजिटल कार्यक्रम के अंतर्गत हमारे कंपोजिट विद्यालय जमैयत पुर का अवलोकन प्रथम संस्था की रिसर्च व डाटा एनालिसिस तथा कम्युनिकेशन टीम द्वारा किया गया ।इस अवसर पर नेशनल टीम से वाणी जिंदल ,खुशबू अग्रवाल ,वाणी श्री ,कीर्ति महताब व डैनिश उपस्थित रही साथ साथ प्रथम की डिजिटल कार्यक्रम के समन्वयक भाष्कर तिवारी भी रहे ।इस अवसर पर टीम द्वारा सभी कक्षाओ का अवलोकन व डिजिटल लाइब्रेरी एवं विज्ञान प्रयोग शाला का अवलोकन किया गया । टीम के आदरणीय सदस्यों ने प्रथम के डिजिटल कंटेंट ,मीना मंच व विद्यालय में संचालितअन्य कार्यक्रमो की जानकारी प्राप्त की।
आभार
श्री भास्कर जी
धन्यवाद प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन
आज हमारे *कम्पोजिट विद्यालय जमैयतपुर* में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की ब्लॉक मेंटर *श्रीमती रुचि सागर मैम* का आगमन हुआ आने विद्यालय में संचालित प्रत्येक कक्षा कक्ष का स्थलीय निरीक्षण किया तथा बच्चों की वास्तविक स्थिति का आकलन कर प्रसन्नता व्यक्त की। आदरणीय रूचि मैम ने बच्चों द्वारा प्रकाशित उनके अपने अखबार *बालमित्र* के 87वें अंक का सफल विमोचन भी किया ।आपने मीना मंच विज्ञान कक्ष, स्मार्ट रूम का निरीक्षण कर प्रसन्नता व्यक्त की । विद्यालय को शीघ्र ही प्रेरणा लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं भी दी। समस्त विद्यालय परिवार आपके आगमन के प्रति आभारी है।💐💐🙏🙏
*जन्मदिन मुबारक* मीना मंच की ब्रांड अम्बेस्डर *मीना* जन्म दिन के शुभ अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री अशोक यादव सर का शुभागमन विद्यालय में हुआ ।उन्होंने मीना का जन्मदिन मनाने के साथ-साथ विगत माह की जन्मतिथि धारक बेटियों तथा बेटों का जन्मदिन मिठाई खिलाकर माला पहनाकर तथा उपहार देकर मनाया.. संपूर्ण वातावरण हर्ष एवं उल्लास से गुंजित रहा।।
💐💐🙏🙏🙏🙏💐
विद्यालय परिवार
यूपीएस जमैयतपुर कम्पोजिट
State Resources Group के सदस्य श्री करुणेश मिश्र के साथ कुछ अभिभावकों प्रेरणा साथियों के साथ ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया जिसमें हेलो प्रेरणा कार्यक्रम की समीक्षा, E-पाठशाला फेज-4 की गतिविधियों तथा ऑनलाइन वीडियोलिंक्स देखने के साथ-साथ टेलीविजन पर प्रसारित कार्यक्रम के बारे में समीक्षा की गई
ई पाठशाला फेज-4 के अंतर्गत विद्यालय के सेवित ग्राम सभा में कुछ चयनित प्रेरणा साथियों के साथ ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम जनपद सीतापुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अजीत कुमार सर की पहल पर "हेलो प्रेरणा" कार्यक्रम के अंतर्गत संपन्न हुआ
प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम के शुभ अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी खैराबाद श्री प्रमोद कुमार पटेल उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में सम्मानित करते हुए
विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रकाशित उनका अपना अखबार। साप्ताहिक "बालमित्र"।
ज्ञातव्य है कि अब तक बालमित्र के 72 अंक सफलतापूर्वक प्रकाशित हो चुके हैं।
बच्चे सूर्यग्रहण एवं चंद्रग्रहण की क्रिया विधि समझते हुए।
छात्र छात्राएं कंप्यूटर पर विज्ञान विषय के अंतर्गत विद्युत एवं विद्युत धारा को समझते हुए |
विद्यालय के छात्र छात्राएं सूक्ष्मदर्शी में एक कोशकीय जीवो का अवलोकन करते हुए ।