जिलाधिकारी

     अत्यंत प्रसन्ता का विषय है कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमैयतपुर की प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री योगेंद्र पांडेय द्वारा विद्यालय की स्वतंत्र वेबसाइट http://www.upsjamaiyatpur.com/ का निर्माण कराया गया है। निश्चित रूप से इस वेबसाइट के माध्यम से समाज , छात्र एवम अभिभावक वर्ग लाभान्वित होंगे।

श्री अखिलेश तिवारी
उप जिला अधिकारी

     मुझे यह जानकर अत्यंत हर्ष अनुभव हो रहा है ,कि शिक्षक श्री योगेंद्र कुमार पाण्डेय ,प्रभारी प्रधानाध्यापक ,पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमैयत पुर के द्वारा विद्यालय में एक वेबसाइट का निर्माण कराया जा रहा है| निश्चित रूप से यह डिजिटल इंडिया में एक आयाम स्थापित करते हुए,विद्यार्थियों के उज्जव भविष्य का आधार बनेगा | .

श्री अमित भट्ट
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,सीतापुर

     मुछे यह जान कर हर्ष हो रहा है की पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमैयतपुर की प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री योगेंद्र पांडेय द्वारा विद्यालय की स्वतंत्र वेबसाइट http://www.upsjamaiyatpur.com/ का निर्माण कराया गया है। विद्यालय डिजिटल इंडिया का हिस्सा बन गया है। मैं श्री पांडेय जी द्वारा किये गए सराहनीय एवं अनुकरणीय कार्य की प्रसंशा करने के साथ - साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।

श्री अजीत कुमार
खंड शिक्षा अधिकारी,खैराबाद-सीतापुर

     अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि संविलयित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री योगेन्द्र पाण्डेय द्वारा विद्यालय को समर्पित एक वेबसाइट का निर्माण कराया है।इस डिजिटल प्रयास से छात्र, अध्यापक तथा समाज सभी का जुड़ाव और सशक्त होगा।हमारी अनंत शुभकामनाएं।| .

श्री प्रमोद कुमार पटेल